सरकार के भ्रष्टाचार का जबाब देगी जनता: संगीता यादव
संकल्प सवेरा,जौनपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के नेतृत्व में प्रदेश में परिवर्तन रथ यात्रा के माध्यम से आम जनमानस को वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचार लूट डकैती हत्या बलात्कार बेरोजगारी किसानों के साथ ज्यादती को बताने के लिए प्रदेश की पूर्व मंत्री संगीता यादव बदलापुर विधानसभा के ग्राम सभा रतासी, अर्जुनपुर, जगदीशपुर,कुशहां,
महदा, तियरा, सिंगरामऊ, बटाऊबीर सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर आगामी 25 नवम्बर को जनपद में परिवर्तन रथ यात्रा का सफल बनाने की अपील किया। उन्होने कहा कि विधानसभा की जनता हमारे साथ हैे तो विधानसभा बदलापुर मे परिवर्तन होने जा रहा है।
उक्त बातें बदलापुर से लखनऊ जाते समय संगीता यादव ने इंन्द्रा चौक पर पत्रकार वर्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे यूपी की भाजपा सरकार का आलम यह है कि भ्रष्टाचार, हत्या, लूट, गुंडई, बेरोजगारी, बिजली की त्रासदी, किसानों पर जुल्म, अत्याचार महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही जिसका उदाहरण है
कि जफराबाद थाने पर तैनात आरक्षी ने एक महिला के साथ अश्लील कृत्य करने का प्रयास किया, इसी से जौनपुर की जनता अंदाजा लगा सकती हैं। इस सरकार में रक्षक बन गए हैं भक्षक, जिसका जबाब जनता आगामी विधान सभा चुनाव में देगी।
उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होकर अध्यक्ष शिवपाल की अगुवाई में प्रदेश में बनेगी प्रगतिशील समजवादी की सरकार तब होगी युपी की जनता खुशहाल।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार चाहे हमें जेल में डाले, चाहे जितनी रुकावट डाले, लेकिन हम किसानों, नौजवानों, दलितों, महिलाओं और गरीबों की आवाज दबने नहीं देंगे