बिना मास्क के भी घूमते मिल रहे लोग पुलिस कानून का पालन कराने में विफल
गौराबादशाहपुर कस्बे में जब से लॉक डाउन खुला है लोगो की लापरवाही की वजह से कस्बे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो चुका है, क्योंकि लाक डाउन खुलने का अर्थ कहीं न कहीं लोगों ने यह लगा लिया है कि अब कोरोना का खतरा टल गया है।
संक्रमण फैलाने में सर्वाधिक योगदान पान और गुटखा खाकर थूकने वाले दे रहे हैं। पूरी बाजार में आराम से लोग गुटका खाकर इधर-उधर थूकते मिल जाएंगे। न तो इनको किसी कानून का खौफ है और ना ही कोरोना फैलने का डर है। साथ ही साथ बाजार में न तो शारीरिक दूरी का लोग पालन कर रहे हैं और अधिकांश लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। जबकि अब तक एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव कस्बे में मिल चुके है।
और तो और शासन के निर्देशानुसार मिठाई की दुकानों से मिठाई लेकर जाने की अनुमति है परंतु कुछ दुकानदार अपनी दुकानों पर लोगों को बैठ कर मिठाई समोसा खाने की अनुमति भी दे रहे हैं। इन सब समस्याओं से पुलिस भी जैसे बेखबर है और आंखें मूंदकर बैठी है।
जबकि गुटखा खाकर थूकने पर और बिना मास्क घूमने पर कानून में जुर्माने का भी प्रावधान है। परंतु गौराबादशाहपुर थाने में आज तक न तो इस कानून के अनुपालन में एक भी चालान की गई और ना ही किसी से जुर्माना वसूला गया। अगर समय रहते इस समस्या पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो वह दिन दूर नहीं जब कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसफर कस्बे में शुरू हो जाएगा और फिर जो तबाही मचेगी उसे रोकना नामुमकिन हो जाएगा।











