उम्मीदवारों को नकार रही जनता सर्व जातीय समीकरण साधने में जुटे अशोक सिंह
जौनपुर,संकल्प सवेरा : जनपद की महत्वपूर्ण विधानसभा मड़ियाहूं में अपने को एक दूसरे की निकटतम प्रतिद्वंदी मानने वाली दोनो पार्टियों ने बाहरी आयातित उम्मीदवारों को खड़ा करके ना केवल स्थानीय कार्यकर्ताओं का बल्कि जनता का सरासर अपमान किया है। इसका खामियाजा उन सबको भुगतना होगा। यहां के मतदाता मुझे इसी लिए ही अपना आशीर्वाद देंगे। क्योंकि मैं हमेशा इनके साथ सुख दुख में खड़ा रहा हूं। उक्त विश्वास मड़ियाहूं विधानसभा से विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार अशोक सिंह ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किया। वह इसको मुद्दा बनाते हुए सर्व जातीय समर्थन हासिल करने में जुटे हुए हैं।वह नोनारी में बृजेश सिंह सनी द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया की मड़ियाहूं से समाजवादी पार्टी ने सुषमा पटेल को मुंगरा बादशाहपुर से आयातित कर यहां खड़ा किया है। आखिर सुषमा पटेल अगर मुंगरा बादशाहपुर में अपने कार्यकाल में कुछ नहीं कर पाईं तो यहां वह कौन सा काम करेंगी। क्या मड़ियाहूं के स्थानीय कार्यकर्ताओं में से कोई सपा के उम्मीदवार नहीं बन सकते थे।
ठीक इसी तरह भारतीय जनता पार्टी का कमल यहां से गायब है।कप प्लेट के साथ अपने गठबंधन से जिन आर के पटेल जी को बाहर से लाकर उम्मीदवार बनाया है क्या मडि़याहूं में उनसे बेहतर काम करने वाले कोई पटेल कार्यकर्ता या नेता नहीं हैं। बीजेपी ने तो ना केवल स्थानीय लोगों का बल्कि अपने गठबंधन के साथियों को भी दरकिनार कर दिया है। बिहार में नीतीश कुमार के साथ गठबंधन कर उसकी सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी को अपने से अलग कर दिया । इसलिए विकल्प के रूप में मैंने वीआईपी से टिकट लिया ।
निषाद पार्टी को भी मड़ियाहूं के माहौल से दूर रखा। वे भी ठगा सा महसूस कर रहे हैं। लगभग 25000 निषाद मतदाता भी मेरे संघर्ष को देखते हुए अपना आशीर्वाद मुझे दे रहे हैं ।
दूसरे राष्ट्रीय दलों ने पूरी तरह से ब्राह्मण ठाकुर समेत अन्य सवर्णों को भी झिड़क दिया। वह अपमानित महसूस कर रहे हैं।मैं उनके संताप को दूर करूंगा।
एक अन्य सवाल के जवाब में अशोक सिंह ने कहा कि मडि़याहूं में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है ।इसका जायजा आप पत्रकार खुद ले सकते हैं । अगर आपको अपनी गाड़ी से दो घंटे का रास्ता तय करना है तो उसके लिए 6 से 7 घंटे तक लग जाते हैं। क्या यही विकास है। दूसरी बात कई क्षेत्र हैं पर ऐसे हैं जो प्यासे रहते हैं मेरी प्राथमिकता होगी कि एक बेहतर सड़क और लोगों को पीने का पानी पहले मुहैया कराऊं।
बिजली की समस्या को दूर करने के लिए हाई ग्रीड ट्रांसफार्मर की जो आवश्यकता जहां हमेशा बनी रहती है मैं उसे पूरा करूंगा।
युवाओं के विकास के लिए यहां पर टेक्निकल कॉलेज और स्वास्थ्य सेवा के लिए बेहतरीन अस्पताल मेरी प्राथमिकताओं में से हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे चुनाव चिन्ह नाव को भगवान उसी तरह उस पार करेंगे जैसे निषाद बंधुओं ने भगवान को अपनी नाव में बिठा कर नदी पार करवाई थी।