जौनपुर ,संकल्प सवेरा आज मण्डल बैजारामपुर के अंतर्गत ग्राम सभा छूँछा में गौशाला पर गौ पूजन कार्यक्रम मण्डल अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के सानिध्य में सम्पन्न हुआ सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ लोगों ने पूजा की शुरुआत की गौ माता की पूजा में गौशाला कमेटी के लोग भी सहयोग कर रहे हैं। इससे पूर्व गौशालाओं की साफ-सफाई की गई।
गायों को मोती और फूलों की माला से सजाया गया। साथ में मण्डल उपाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह जी मण्डल महामंत्री श्रीप्रकाश सिंह सेक्टर सयोंजक रायशाहब निषाद, ग्राम प्रधान व भाजपा मण्डल के पदाधिकारियगण उपस्थित रहे ऐसी मान्यता है कि गौ के शरीर में सारे देवताओं का वास होता है।












