जौनपुर,संकल्प सवेरा । मल्हनी बाजार में स्थित कारे देव डीह बाबा के मंदिर परिसर में विशाल जागरण का आयोजन किया गया ।जिसमें लोग भक्ति गीतों पर भाव विभोर होकर झूमने लगे।
कारेडीह बाबा मंदिर परिसर में विशाल जागरण का आयोजन किया गया था। जिसमें बनारस की गायिका अंजलि व अनीता के गीतों का श्रोताओं ने खूब रसपान किया। फाल्गुन भक्ति गीत आई रे देव होली आई रे गीतों पर लोगों ने खूब ठुमके लगाए। प्रसिद्ध भोजपुरी गायक गोरख यादव के भक्ति गीतों पर लोग भाव विभोर हो गए ।
जिसमें ” बरसाने की होली खेले कान्हा संग राधा ” पर लोग झूमने नाचने लगे। इस मौके पर गोरख यादव मैहर देवी, विंध्यवासिनी, वैष्णो देवी, काशी विश्वनाथ, केदारनाथ समेत सभी धामों की अपनी गीतों के माध्यम से उनकी महिमा का बखान किया । गोरख यादव ने मौजूद श्रोताओं को लोगों को जागरण के भक्ति गीतों पर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके उपरांत रामचरितमानस पाठ व नाटक मंचन भी किया गया ।
इस मौके पर लोगों को भंडारे में प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रदीप यादव, राजनाथ यादव, अशोक, चंद्रशेखर, बबलू ,राकेश लाल, राजकुमार गुप्ता, नवनीत, अभिषेक मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन मुन्ना शेट्टी ने किया।











