आज़म ख़ाँ के स्वास्थ्य और उनकी रिहाई के लिए भदेठी गांव के लोगों ने मांगी दुआएँ
संकल्प सवेरा जौनपुर आज़म खां साहब के अच्छी सेहत और उनकी रिहाई के लिए जावेद सिद्दीकी ने आज अपने गांव भदेठी में बाद नमाज़े जुमा मस्जिद के इमाम साहब के साथ तमाम नमाज़ियों के बीच दुआएँ मांगी। बाद नमाज़ स्थानीय ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए जावेद ने कहा कि ख़ाँ साहब की रिहाई के लिए पार्टी कानूनी लड़ाई मज़बूती से लड़ रही है।
मौजूदा सरकार में बदले की भावना से जनाब आज़म ख़ाँ साहब के साथ जो सुलूक किया जा रहा है वो राजनीति में अनैतिकता की पराकाष्ठा है। फासिस्ट ताकतों ने तमाम हथकंडों को अपनाकर भी उनकी छवि को धूमिल कर पाने में असफल रहे। और अन्ततः अब जो बर्ताव उनके साथ हो रहा है वो जगजाहिर है।
बदले की भावना में सरकार अनैतिकता, अमानवीयता और असंवेदनशीलता के सबसे ऊंचे शिखर पर पहुंच गई है लेकिन हरदिल अज़ीज़ आज़म खां साहब की बेदाग शख्सियत का कुछ न बिगाड़ सकी। हम सबकी दुआएं उनके साथ वो जल्द स्वस्थ हो जाएंगे और उनकी रिहाई के लिए हम समाजवादी अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।