संकल्प सवेरा,जौनपुर । सोमवार को सुजानगंज थाना क्षेत्र के सरायभोगी गांव निवासी एवं सासाराम (रोहतास)के अपर जिला जज उमाशंकर सिंह की माता स्वर्गीय चंपा सिंह(80वर्ष) की तेरहवीं में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूर्व जिला जज सासाराम (रोहतास)श्री आर पी सिंह,मान्यता प्राप्त पत्रकार वीरेंद्र प्रताप सिंह व अन्य लोग रहे ।












