जेठपुरा महोत्सव हर वर्ष मनाया जायेगा:अनुराग सिंह अन्नू
जेठपुरा महोत्सव में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को किया गया सम्मानित
संकल्प सवेरा जौनपुर के ग्राम सभा जेठपुरा मे ग्राम प्रधान कुमकुम अनुराग सिंह ने जेठपुरा महोत्सव का आयोजन किया गया ।जिसमे मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह तथा विशिष्ट अतिथि रामविलास पाल जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मछलीशहर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरबिन्द सिंह (मखडू )रहे ।
महोत्सव में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया और सर्टिफिकेट देकर गांव को स्वच्छ और मॉडल रूप बनाने का आह्वान किया गया और बुजुर्गों को सम्मान दिया गया साल प्रशस्ति पत्र देकर इस मौके पर नरेंद्र प्रताप सिंह रत्नेश सिंह मुन्ना राजभर
शैलेंद्र यादव सत्य प्रकाश गौड़ जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक युवा मोर्चा के तमाम हस्तियां मौजूद रहे कार्यक्रम के आयोजक अनुराग सिंह अन्नू ने बुजुर्गों को सम्मानित भी किये और कहा कि यह जेठपुरा महोत्सव हर वर्ष मनाया जायेगा।जिसमे गाँव वालो के मनोरंजन की ब्यवस्था भी रही।आज के कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश मिश्र (प्रधानाध्यापक)कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा ने किया। 












