महामारी से जूझ रही जनता जो आर्थिक रूप से बेहाल
संकल्प सवेरा,जौनपुर। वाम दलों द्वारा १६से३०जून तक डीजल, प्रेट्रोल,रसोई गैस,खाद्यतेल एवम जीवनोपयोगी आवश्यक बस्तुओं,दवाइयों के मूल्य वृद्धि के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा एवं अभियान को सफल बनाने के लिए सयुक्तं बैठक सीपीएम कार्यालय मे का•विजय प्रताप की अध्यक्षता में हुयी। ,
बैठक मे करोना महामारी में त्रस्त आमजन पर प्रेट्रोलियम प्रदार्थ एवं खाद्य तेलों ,एवं जीवनोपयोगी दवाओं पर बेतहाशा वृद्धि कर गम्भीर संकठ से जूझ रही जनता को आर्थिक बोझ की मनमानी लूट के द्वारा उसे कंगाल बनाने की निन्दा की। है।
आम जन का जीवन दुभर हो रहा।महामारी सेजूझ रही जनता जो र्अथिक तौर सै बेहाल है और सरकार के अविवेकपूर्ण धन उगाही का निर्णय जनविरोधी है। वाम दलों ने आव्हानकिया है कि ३०जून के आयोजित विरोध का हिस्सा बन सरकार के जनविरोधी नीति का विरोध करें।
बैठक में कामरेड जयप्रकाश,श्रीपद सिहं,प्रवीण शुक्ला,किरन शंकर रघुबंशी,गौरव सिहं,नीरज आदि ने विचार रखे। संयोजक =वामपंथी संघर्ष समिति= जौनपुर