संगठन की सक्रियता और निष्ठा को देख लोग जुड़ रहे हैं : नवीन सिंह
जौनपुर,संकल्प सवेरा। सिरकोनी ब्लाक के हरबसपुर ग्राम में रविवार को राष्ट्रवादी नौजवान सभा (रा.नौ.स) के तत्वावधान में सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का संचालन नितेश कन्नौजिया की देखरेख में हुआ। अभियान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता अभियान की शुरुआत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने पौधारोपण कर की। इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “राष्ट्रवादी नौजवान सभा केवल कागज़ों पर सक्रिय संगठन नहीं है, बल्कि यह समाज और देश के लिए जमीन पर उतरकर कार्य कर रहा है। संगठन की सक्रियता और निष्ठा को देखकर ही लोग बड़ी संख्या में हमसे जुड़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य युवाओं को राष्ट्रहित में जोड़ना है ताकि समाज में शिक्षा, संस्कार और सेवा की परंपरा को मजबूत किया जा सके।”
उन्होंने आगे कहा कि समाज के अंतिम पायदान तक बैठे लोगों तक संगठन की पहुंच बनाना हमारी प्राथमिकता है। रा.नौ.सभा युवाओं को जागरूक कर समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण के कार्य में निरंतर जुटी है। श्री सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि वे संगठन से जुड़कर भ्रष्टाचार, सामाजिक कुरीतियों और नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान में भाग लें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक प्रमोद शुक्ला, जिला अध्यक्ष रतनदीप शर्मा और जिला प्रभारी पिंकू सिंह ने भी संगठन की नीतियों और कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रा.नौ.सभा गांव-गांव जाकर युवाओं को जोड़ेगी और समाजसेवा की अलख जगाती रहेगी।
कार्यक्रम का संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संजय मौर्य, अनुज कुमार, दीपक यादव, रोहित निषाद, राधेश्याम, मनोज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।सदस्यता ग्रहण करने वालों में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोगों ने संगठन से जुड़कर समाजहित में काम करने का संकल्प लिया।