प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के ठेकेदार की लापरवाही से चोटिल हो रहे राहगीर
संकल्प सवेरा, जौनपुर। विकास खण्ड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है किन्तु ठेकेदार द्वारा सड़क के दोनों बगल खुदाई करके महीनों से बड़ी गिट्टियां डालकर छोड़ दिया गया है।
जिस पर चलते समय साइकिल और बाइक सवार सन्तुलन बिगड़ने पर सड़क पर ही गिरकर चोटिल हो रहे हैं।बामी के इस सम्पर्क मार्ग से बामी, राजापुर, महापुर, नरसिंहपुर,भुसौला कुल पांच गांव मुख्य मार्ग से जुड़ते हैं। ग्रामीणों में इस समस्या को लेकर प्रशासन और ठेकेदार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रशासन इस मामले को संज्ञान में नहीं ले रहा है,
प्रशासन किसी मामले में हाय- तौबा तब मचाता है जब वास्तव में कोई घटना घट जाती है कल ही उकनी के पास बसुही नदी के निर्माणाधीन पुल पर ठेकेदार द्वारा कोई डिवाइडर न लगाने के कारण दो नौजवान राहगीरों की नदी में गिरने से मौत हो गयी थी। शुक्रवार को बामी की इस सड़क पर गिरने से एक औरत के दोनों हाथ चोटिल हो गए और एक एडवोकेट के गिरने से पैर में चोट लग गयी ।
सड़क पर बड़े गिट्टों पर अगर राबिश डालकर रोलर से दबा दिया जाता, तो भी ग्रामीणों को तात्कालिक राहत मिल जाती,लोग पैदल चलने को मजबूर न होते। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान बामी के प्रधान पति शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि ठेकेदार से बार-बार फोन पर संपर्क करने पर केवल आज-कल का आश्वासन देते रहे है और समस्या को नज़र अंदाज़ कर रहे हैं।