मुंगराबादशाहपुर ,संकल्प सवेरा जौनपुर । स्थानीय थाना परिसर में रविवार को दिन में तीन बजे उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं क्षेत्राधिकारी विजय सिंह की उपस्थिति में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी ।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने लोगो से आपसी भाईचारा एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील किया । उन्होंने कहा की पूर्व में जिस प्रकार से लोग आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाते रहे हैं ठीक उसी प्रकार से शान्तिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाए पुलिस एवं प्रशासन हमेशा उनके मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगा ।
बैठक में उपस्थित क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि मुंगराबादशाहपुर थाना तीन जिलों की सीमा पर स्थित है । आसपास के जिलों में प्रयागराज एवं प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है चुनाव के मौके पर लोग लालच में जहरीली शराब का सेवन अनजाने में कर लेते हैं जिससे उनकी मृत्यु भी हो जाती है ऐसी स्थिति में उनका घर एवं परिवार अभिभावक विहीन हो जाता है । उन्होंने लोगों से अपील किया कि वह ऐसे किसी भी पदार्थों के सेवन से बचें जिससे उनको शारीरिक हानि न हो सके ।इस मौके पर थानाध्यक्ष भैया एस पी सिंह ने लोगो के प्रति आभार ज्ञापित किया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू , अंजुमन सदर हाजी रियाज अहमद समेत नगर के बड़ी संख्या में सभासद गण नगरवासी प्रधान गण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।












