पहले प्रयास में सफल हुए सचिन।
प्राथमिक स्कूल के शिक्षक का बेटा बना पीसीएस आधिकारी।
जौनपुर सिंगरामऊ । जिले के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के बेटे ने जनपद का नाम पूरे प्रदेश में रौशन किया है। आज आये यूपी पीसीएस के परिणाम में इस होनहार छात्र ने पूरे प्रदेश में सातवां स्थान स्थान हासिल किया है।
बदलापुर तहसील के खजुरन गांव के निवासी व प्राथमिक विद्यालय सिरकिना सिंगरामऊ स्कूल के हेडमास्टर संजय सिंह के पुत्र सचिन सिंह आज आये यूपी पीसीएस परीक्षा परिणाम में प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। सचिन ने प्राथमिक शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल बदलापुर से प्राप्त किया था इण्टर की पढ़ाई रानी लक्ष्मी बाई लखनऊ से किया। उसके बाद आईआईटी 2013 धनवाद से कम्प्यूटर साईन्स किया। बगैलोर में दो माह मल्टी नेशलन कम्पनी किया। लेकिल सचिन का लक्ष्य अफसर बनने का है। सचिन नौकरी छोड़कर दिल्ली तैयारी करने करने लगे। सचिन ने बताया कि वे सन् 2019 -2020 में आइएएस व पीसीएस की परीक्षा दिये। और आज आये यूपी पीसीएस परिणाम में उन्होंने पहले ही प्रयास में सातवी रैंक हासिल कि है। अभी 2020 आईएएस का परिणाम बाकी है। कुवर संचिन सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता गायत्री सिंह पिता संजय सिंह को दिया है।