जौनपुर पत्रकार संघ की मछलीशहर तहसील इकाई ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
मछलीशहर—-कुशीनगर जिले के पत्रकार राधेश्याम की हत्या के प्रकरण में जौनपुर पत्रकार संघ की मछलीशहर तहसील इकाई द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मंगलेश दुबे को सौपा गया।पत्रकारों ने मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।
मंगलवार को उक्त संगठन के तहसील अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक नगर के गंगा पैलेस में हुई।बैठक में वक्ताओं ने उक्त पत्रकार पर हमला कर हत्या करने की घटना की निंदा की गई। इसे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला कतार देते हुए मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने की बात कही गई।सौपे गये माग पत्र में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश से पत्रकार के परिजनों को कम से कम 25 लाख रुपये देने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है।कार्यक्रम में मछलीशहर से मनोज तिवारी, अभिषेक सिंह,बाबा रमेश,धर्मेंद्र यादव, रतन गुप्ता,राहुल यादव, सिकरारा से शरदसिंह ,लल्लन उपाध्याय, विंनोद यादव, शेरबहादुर यादव, सुशील सिंह,व अन्य ,मुंगराबादशाहपुर से फहीम अंसारी, जे एन ओझा ,मीरगंज से प्रदीप दूबे, आनन्द सिंह,सन्तोष जायसवाल, बिपिन जायसवाल,जंघई से सुभाष चन्द्र मिश्रा,आनन्द कुमार मिश्रा ,बरईपार से आलोक सिंह,मनोज यादव समेत 54पत्रकारो ने भाग लिया।