जीवन में धैर्य की नितांत आवश्यकता है-राजीव
सीएससी अकादमी साइबर इंस्टिट्यूट पर हुआ ध्वजारोहण।
जौनपुर,संकल्प सवेरा । सीएससी e-governance सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा संचालित नगर के मियांपुर स्थित सीएससी अकैडमी साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी पर 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ध्वजारोहण किया गया ।इस अवसर पर प्रबंधक राजीव पाठक ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित
करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन शैली में धैर्य की नितांत आवश्यकता है धैर्य से ही कौशल विकास होता है इस अवसर पर संस्थान में संचालित सीएससी ग्रामीण स्टोर की जानकारी दी गई व लगभग पचासी लोगों को प्रोत्साहित करते हुए ग्रामीण ई स्टोर एप डाउनलोड करवाया गया। कार्यक्रम में पीएमजीदिशा के सफल छात्रों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया ।इस अवसर पर मंगल चौहान भीमसेन मनीषा करिश्मा अनुज पटेल समेत अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे












