धारा 82 के तहत पुलिस ने की कार्यवाही
सुजानगंज (जौनपुर) न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 82 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर चस्पा की नोटिस प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सर्बेमऊ ग्रामसभा निवासी प्रशांत तिवारी 26 वर्ष पुत्र प्रमोद कुमार तिवारी. तथा मोहम्मद हाशिमी ठाणे महाराष्ट्र निवासी ने पढुवा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बगल बाइक सवार सीयाराम तिवारी 55 वर्ष. के ऊपर 5/11/2०19 को जानलेवा हमला किया था। जिसके तहत पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत की थी। न्यायालय के आदेश के बाद भी उक्त आरोपी गण न्यायालय में हाजिर नही हुए । न्यायालय द्वारा आदेश मिलते ही सुजानगंज पुलिस ने आरोपी के घर पहुंच कर मुनादी करते हुए नोटिस चस्पा कर कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि घटना से ही आरोपी गण घर से बाहर हैं।