केराकत।स्थानीय नगर में 17 जून को वरिष्ठ नेता रमाशंकर मास्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न शोक संवेदना वैथक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय पुर्व सपा विधायक गुलाब चंद सरोज ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व0पारस नाथ यादव गाँव गरीब मजदूर किसान छात्र जवान की आ वाज थे।जरुरत मन्दो की मदत ही उनकी राजनीति का ककहरा था।नगर पंचायत केराकत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त पुराने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि परेशान मजबूर लाचार विकलांग की सेवा उनके रोम रोम में थी।सपा जिला उपाध्यक्ष जौं नपुर नीरज पहलवान ने कहा कि कार्यकर्ता जब चाहे फोन उन्हें लगाता स्वयं रिसीब करना यह उनके कार्य शैली की महानता थी। सभा की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ट नेता रमाशंकर मास्टर ने कहा कि स्व0 पारस नाथ जी के पास जो भी अपनी समस्यालेकर जाता था उसे न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करते थे। शोक सभा को फौजदार भाई, सत्यनारायण चौहान,अ ब्दुल हक़ अनसारी,शिवपूजन प्रजापति,अवधराज यादव,एजाज अ हमद,रामदास यादव पत्रकार आ दि लोगों ने संबोधित करते हुए स्व0पारस नाथ के चित्र पर सर्द्धा सुमन अ र्पित किया।












