जौनपुर।दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी लोगों से मिलना व सबको साथ लेकर चलने की खूबी थी पारसनाथ जी मे,उनके रूप में जनपद ने एक कद्दावर व जुझारू नेता को खो दिया है।उक्त उद्गार पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने सपा के पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री,विधायक पारसनाथ यादव की मृत्यु पर शोक सवेदना व्यक्त करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि पारस नाथ यादव राजनीति में जितने सशक्त थे उतना ही व्यक्तिगत जीवन मे मिलनसार थे,कभी किसी का राजनीति के चलते उन्होंने नुकसान नही किया।उनका जाना जनपद ही नही पूरे पूर्वांचल की एक अपूरणीय क्षति है।