सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
संकल्प सवेरा, जौनपुर। । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर डीपीएस स्कूल के पास मंगलवार की रात में हुए सड़क हादसे में बाइक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पंकज प्रजापति (35) पुत्र शंकर प्रजापति निवासी नईगंज अपनी बाइक से मड़ियाहूं के तरफ किसी कार्य से जा रहा था। रास्ते में वह किसी चार पहिया वाहन के चपेट में आ गया।
घायल अवस्था में वह काफी देर तक पड़ा रहा। राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे जिला अस्पताल भिजवाए। अस्पताल ले जाते समय हुई मौत। अस्पताल पहुचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। लाइन बाजार थाना प्रभारी सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।