पंडित त्रिपाठी में युवाओं जैसा जोश – रामदयाल द्विवेदी
पंडित रामकृष्ण त्रिपाठी का जन्मदिन मनाया गया
संकल्प सवेरा, जौनपुर। पंडित चंद्रेश मिश्र पीठ जौनपुर।पंडित चंद्रेश मिश्र पीठ के अध्यक्ष एवं रूपसेवा संस्थान तथा जगतगंज इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंडित रामकृष्ण त्रिपाठी का 82 वाँ जन्मदिन मनाया गया।इस अवसर पर पंडित जी को अंगवस्त्रम्,पुष्प गुच्छ एवं पुष्पहार से सुशोभित किया गया।पंडित जी महाकवि रूपनारायण त्रिपाठी के सुयोग्य पुत्र हैं जिन्होंने उनकी विद्वतपरंपरा को कायम रखा है।इस अवसर पर पीठ के संयोजक पंडित रामदयाल द्विवेदी ने कहा कि पंडित जी में युवाओं जैसा जोश एवं ऊर्जा है।सामाजिक कार्यो में आपकी सहभागिता इसका ज्वलंत उदाहरण है।पीठ के प्रबंधक इन्द्रभुवन सिंह ने पंडित जी के दीर्घायुष्य की कामना की।

इस अवसर पर पंडित रामकृष्ण त्रिपाठी ने सबका आभार प्रकट किया और कहा कि स्वयं को हाईस्कूल के विद्यार्थियों जैसा युवा ही महसूस करता हूँ।ईश विश्वास के साथ नियमित दिनचर्या एवं योग प्राणायाम ही इसका राज है।यह हमारे ऋषियों की देन है जिसका हम सब लाभ उठा सकते हैं। प्रोफेसर भारतेंदु मिश्र,अखिलेश श्रीवास्तव,पीसी भारती, दयासागर राय, रवि श्रीवास्तव, लोलरक दुबे,आधुनिक मिष्टान्न के अधिष्ठाता वशिष्ठ नारायण सिंह, एडवोकेट गौरीशंकर मिश्र,ओमप्रकाश दुबे,अशोक मिश्र आदि ने पंडित त्रिपाठी को जन्मदिन की शुभकामना प्रेषित किया।













