पंडित नैहरू ने देश को समृद्धशाली एवं खुशहाल बनाने का काम किया था
बदलापुर संकल्प सवेरा,जौनपुर । आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पूण्य तिथि पर सोमवार को मंडल बदलापुर कार्यालय पर कांग्रेसियों नें उन्हें नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दिया । इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामचन्द्र मिश्र ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित नेहरू के प्रधानमंत्रित्व काल में ही देश में सूई से लेकर बड़े बड़े कल कारखानों का निर्माण हुआ था । वह आधुनिक भारत के शिल्पी थे । उनका व्यक्तित्व व कृतित्व भुलाया नहीं जा सकता । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी ,महात्मा शुक्ल ,बाबूराम यादव ,संतोष तिवारी , मुंशीरजा, अच्छेलाल हरिजन ,नरेन्द्र तिवारी ,शशिधर आदि लोग मौजूद थे ।