जौनपुर संकल्प सवेरा। हिंदू जागरण मंच की शाखा की वीरांगना प्रमुख जौनपुर गीता गुप्ता व जिलामंत्री व कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सोनकर ने आज जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही महिला वार्डों के प्रत्याशियों
से अपील किया कि आप सभी निडर होकर मतदान करे। आप सब इस बार विकाश करने वाले प्रत्यासी को जिताये और जिला जौनपुर में इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर महिला का चुनाव होगा जिसमें खरीद-फरोख्त नही होना चाहिए, खरीद-फरोख्त कर चेयरमैन बनने वाला विकास के पैसे को पांच वर्ष तक लूटता है,विकास अधूरा रह जाता है।
महिलाएं घर की लक्ष्मी होती है जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद उन्हें आगे आना चाहिए और अपना प्रतिनिधित्व स्वयं ही संभालना चाहिए। आगे कहा कि पुरुषों को चुनी गई महिलाओं को पंचायतों का कार्य किए जाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। यह देश की सबसे बड़ी विडंबना है कि महिलाओं के इतना अग्रसर होने के बावजूद भी अभी भी पंचायत पर उनके पति- पिता व भाई ही हावी है।












