गौराबादशाहपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को 11 हजार वोल्ट का जर्जर हाईटेंशन तार गिरने से घटनास्थल पर ही एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के गजना गांव में बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे जयराम यादव साधु की गाय द्वार पर बधी हुई थी। बताया जाता है कि जयराम के द्वार के ऊपर से 11 हजार का हाईटेंशन विद्युत तार गया था जो काफी जर्जर हो चुका था। उक्त जर्जर को बदलने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाई थी। बावजूद इसके जर्जर हाईटेंशन तार को न बदले जाने के कारण बुधवार को दोपहर में अचानक जर्जर हाईटेंशन विद्युत तार टूटकर जयराम यादव के गाय के ऊपर गिर गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर ग्रामीण दौड़े और बीजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना देकर लाइट कटवाई गयी। गाय के मालिक जय राम साधु ने बताया कि गाय जल्द ही बच्चा देने वाली थी और उसकी कीमत लगभग 25 हजार थी।












