उत्कृष्ट विद्यालय एवं शिक्षक हुए सम्मानित
![]()
संकल्प सवेरा, जौनपुर। अमृत महोत्सव के शुभावसर पर ब्लाक केराकत के शिक्षकाें ने जनपद स्तर पर सम्मानित हाेकर ब्लाक केराकत की सफलता काे एक आैर आयाम दिया है ।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी शीलम साई तेजा के कुशल मार्ग-दर्शन में तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में ब्लाक केराकत के शिक्षकाें काे उत्कृष्ट विद्यालय के क्रम में प्रधानाध्यापक सरायबीरू सुशील कुमार सिंह (जाे कि प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत के ब्लाक महामंत्री भी है ) ,
अखिलेश यादव (प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय तरियारी),अभय कुमार पाठक (प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय महादेवा) तथा उत्कृष्ट शिक्षकाें के क्रम में निधी कुंज, उमेश कुमार सिंह, अालाेक सिंह, एवं मनाेज कुमार माैर्या काे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के हाथाें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त के क्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी केराकत मुकेश कुमार ने इस सफलता हेतु ढेराे शुभकामनाएं दिया तथा साथ ही साथ ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत संजय कुमार सिंह ने सभी सम्मानित शिक्षकाें का ब्लाक का मान बढ़ाने हेतु आभार व्यक्त किया ।












