सेक्रेटरी द्वारा साथी को धमकी देने पर पत्रकारों में आक्रोश
पत्रकार संघ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की किया मांग
केराकत ,संकल्प सवेरा । विकास खण्ड मछलीशहर में तैनात सेक्रेटरी ने छुट्टा पशुओं पर समाचार प्रकाशित करने पर पत्रकार को धमकी दिया। आक्रोशित पत्रकारों ने जौनपुर पत्रकार संघ की तहसील इकाई केराकत के अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को दोपहर उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग किया है।
गौरतलब है कि रामपुर कटाहित गांव के सेक्रेटरी सुशील उपाध्याय ने कुछ दिन पूर्व रिपोर्ट में बताया था कि गांव छुट्टा पशुओं से मुक्त है।वही गांव निवासी “दैनिक भाष्कर” के पत्रकार सुनील पाण्डेय द्वारा विगत 25 मार्च को छुट्टा पशुओं के आतंक के संदर्भ में समाचार प्रकाशित किया था।
गलत रिपोर्ट देने वाला सेक्रेटरी आक्रोशित होकर पत्रकार का घर बुलडोजर से गिरवाने व खामियाजा भुगतने की मोबाइल, वाट्सअप पर धमकी दिया। प्रकरण जब पत्रकार संघ के संज्ञान में आया तो पत्रकार आक्रोशित हो गये।तहसील पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उक्त मनबढ़ सेक्रेटरी के निलम्बन की कार्यवाही के साथ धमकी देने के आरोप में एक सप्ताह के अंदर सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग किया। कार्यवाई न होने पर संघ जिले व प्रदेश स्तर पर आन्दोलन करने की चेतावनी दिया।
इस अवसर पर दिलीप विश्वकर्मा, सपन शुक्ला, केतन विश्वकर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, विकास पाठक, अरविन्द यादव, योगेन्द्र यादव, अवनीश वर्मा समेत तमाम पत्रकार उपस्थित रहे












