जनता की सेवा करना हमारी प्राथमिकता: डॉ रागिनी सोनकर
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
संकल्प सवेरा,मछलीशहर विधानसभा अंतर्गत श्याम दुलारी दयाराम बालिका विद्यालय अजोशी जौनपुर में डा रागनी सोनकर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी जरूरतमंदों ने स्वास्थ शिविर का लाभ उठाया डॉक्टर रागिनी सोनकर ने बताया कि जनता की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है
आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर पहली बार लगाया गया जिसमे काफी लोगो ने कैंप में शिरकत करकर लाभ हासिल भी किया और मुझे जनता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ और बताया कि इस शिविर के बाद भी विधानसभा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कैंप में ,दंत रोग ,नेत्र ,फिजीशियन ,स्त्री रोग ,हड्डी रोग , , से संबंधित बीमारियों लोगो ने इलाज़ कराया । इस मौके पर डॉक्टरों की टीम जिसमें डॉक्टर एस मलिक, डॉ एसके वर्मा ,डॉक्टर आंचल, डा धनंजय ,डॉक्टर आशुतोष, डॉक्टर नीतू कुमारी ,डॉक्टर एस सी वर्मा , डा अजीत कुमार ,डॉ दिलीप कुमार ,डॉ एस गौतम, पूर्व विधायक कैलाश सोनकर,
जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव,राज बहादुर यादव,सूर्यभान यादव,गौरी शंकर सोनकर, बबऊ यादव,योगेंद्र यादव,विजय सरोज,जिला पंचायत सदस्य, अशोक यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख,मेवा लाल,अजमत राईन ,बबलू राईन,अरशद, अप्पू अंसारी सहित काफी लोग उपस्थित रहे।












