दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
संकल्प सवेरा जौनपुर राम किशुन सिंह महाविद्यालय, सिद्दीकपुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बालिका वर्ग में कबड्डी के कड़े मुकाबले में कामर्स ग्रुप की छात्राओं ने बाजी मारी। कार्यक्रम की शुरुवात महाविद्यालय के डायरेक्टर गौरव सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 100 और 200 मीटर दौड़ से हुई,जिसमें नेहा और सूरज प्रथम और रागिनी गुप्ता,चांदनी,अभिषेक,और सोनू प्रजापति ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में शुभम यादव और रोशनी यादव प्रथम जबकि अनिल कुमार पाल,नेहा यादव,शिवांगी प्रजापति क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।स्लो साइकिल रेस में अंजेश प्रजापति और कुमकुम यादव ने बाजी मारी।
वादविवाद प्रतियोगिता में शुभम सिंह और सुमित प्रथम और शिवांगी, रिद्धि पांडेय क्रमश द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकॉम ग्रुप के छात्रों विजयी रहे। इस मौके पर डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह, डॉ अरविंद उपाध्याय,शेष कुमार यादव,सुरेश यादव, स्वैक्षा प्रजापति,नीलेश पाठक,आलोक श्रीवास्तव, इशिका सिंह,अंबुज सिंह,शरद सिंह,धरम शेन सिंह,रमेश चन्द्र मालवीय,आशु सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।