कान्हापुर के नाम हुई राजपूत अंडर आर्म क्रिकेट ट्राफी प्रतियोगिता का आयोजन
स्टूडेंट रतासी को 24 रनों की शिकस्त देकर हुई विजेता, इंद्रजीत को मिला मैन आफ द मैच पुरस्कार
गुड्डू मैन आफ द सिरीज बने, विजेता टीम को 10 हजार व उपविजेता को पांच हजार रुपए का ईनाम
जौनपुर,संकल्प सवेरा बदलापुर क्षेत्र के कठार गांव में हुई छह दिवसीय राजपूत अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टूडेंट रतासी की टीम को 24 रन की शिकस्त देकर वाईसीसी कान्हापुर की टीम ने ट्राफी अपने नाम की। मैन आफ द मैच वाईसीसी कान्हापुर के इन्द्रजीत रहे जबकि मैन आफ द सिरीज स्टूडेंट रतासी के गुड्डू को मिला।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर वाईसीसी कान्हापुर ने 10 ओवरों में चार विकेट खोकर 101 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें इंद्रजीत ने 33 और अभिषेक ने 34 रनों का योगदान किया। कान्हापुर के दो खिलाड़ी रन आउट हुए जबकि स्टूडेंट रतासी के गुड्डू और गोपाल ने एक-एक विकेट लिए। जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्टूडेंट रतासी की टीम 10 ओवरों में मात्र 77 रन बना सकी। इसमें गोपाल ने 35 रनों का योगदान किया जबकि बाकी बल्लेबाज बहुत कम योगदान पर ही पवेलियन लौटने को मजबूर हुए। विजेता टीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ विकास सिंह तथा डॉ गौरव सिंह के हाथों 10 हजार रुपए तथा उपविजेता को पांच हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैन आफ द मैच को बल्ला तथा मैन आफ द सिरीज़ को ट्रैक शूट मिला। बाकी प्रतिभागियों को भी मेडल मिले।
यहां बता दें कि प्रतियोगिता का यह सातवां सीजन है जिसमें कुल 32 टीमों ने भागीदारी की जिसमें से खजुरन, बहरीपुर, ब्लैक कोबरा, कान्हापुर, गाजियाबाद, रतासी, रायल क्रिकेट क्लब बदलापुर व कैलवल बासूपुर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं। इनमें से ब्लैक कोबरा, खजुरन, कान्हापुर और रतासी सुपर सेमीफाइनल में पहुंचे। सुपर सेमीफाइनल में रतासी और कान्हापुर विजयी रहे जिनके बीच फाइनल मुकाबले में भिड़ंत हुई और वाईसीसी कान्हापुर विजयी रही। कमेंट्री शुभम उपाध्याय और विशाल सिंह ने की। अध्यक्षता नागेश प्रताप सिंह गोल्डी व नीलेश सिंह रानू ने की जबकि संयोजक धमरू खरवार रहे।