संकल्प सवेरा जौनपुर उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर एम0पी0 सिंह के अनुमति एवं संरक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर शिवानी रावत के संयोजन से जनपद जौनपुर में 17 सितम्बर 2021 को आम-जनमानस को विधिक सेवा/सहायता जागरूकता संबंधी एक विशेष अभियान चलाया गया।
जिसके अन्तर्गत जनपद के विभिन्न ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। आयोजित शिविरों में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वयं एवं पैनल लॉयर तथा पराविधिक स्वंसेवकों के माध्यम से जनसमान्य को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रदान की जाने वाली विधिक सहायता,
नालसा की योजनाओं, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, महिलाओं के अधिकार, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, वृद्धजनों के अधिकार, केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में महिलाओं, समाज के कमजोर तबके, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आदि लोगों में विधिक जागरूकता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।