संकल्प सवेरा,आजमगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा में मशरूम उत्पादन तकनीकी पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। शुभारंभ जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड आरिफ खान ने किया।
उन्होंने प्रतिभागी युवाओं को कृषि आधारित उद्यम स्थापित करने के लिए भारत सरकार की योजनाओं और बैंकों से दी जा रही वित्तीय सहायता के बारे में जागरूक किया।
सहायक प्राध्यापक (पादप रोग विज्ञान) डा. विनीत प्रताप सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम की विभिन्न किस्मों व उनके उत्पादन तकनीकी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण समन्वयक डा. रुद्र प्रताप सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मशरूम के पोषकीय व औषधीय गुणों के बारे में चर्चा की। प्रशिक्षुओं के उत्साहवर्धन को जिले के सफल मशरूम उद्यमी विपिन बिहारी की सफलता की कहानी डाक्यूमेंटरी फिल्म के माध्यम से दिखाई।
प्रभारी व वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। केवीके से संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। अग्रणी बैंक मैनेजर मिथिलेश कुमार, सफल महिला मशरूम उद्यमी व ग्राम प्रधान सोनी देवी, उपमन्यु सिंह सहित सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे।
————-
बटन मशरूम के कम लागत की संरचना का प्रदर्शन:::
प्रशिक्षण को अधिक से अधिक प्रायोगिक एवं रोचक बनाने के लिए ठेकमा ब्लाक ग्राम झिरुआ कमालपुर के सफल मशरूम उद्यमी विपिन बिहारी के मशरूम फार्म पर प्रतिभागियों को बटन मशरूम के लिए कम लागत वाली संरचना का निर्माण व गुणवत्तायुक्त कंपोस्ट बनाने व कंपोस्ट की पलटाई आदि पर कौशल प्रदर्शन कराया गया।
मशरूम उत्पादकों का संगठन बनाने और मशरूम का मूल्य वर्धन कर किसानों की आय बढ़ाने के लिए अपना गांव बायोएनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अयोध्या के निदेशक विवेक कुमार सिंह के साथ प्रशिक्षुओं की एक आनलाइन बैठक हुई।
प्रतिभागियों को प्रेरित करने व विश्वास पैदा करने के लिए झिरुआ कमालपुर गांव के सफल मशरूम उत्पादकों के साथ वार्ता भी कराई गई।