संकल्प सवेरा जौनपुर विकास भवन, जौनपुर के द्वितीय तल पर जिला विकास कार्यालय (कृषि-अनुभाग) जौनपुर में उर्दू अनुवादक/सह0प्रधान सहायक स्मृति शेष वक़ार अहमद के निधन पर जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह ,AAO देवेंद्र कुमार पांडे,SAO अनिल उपाध्याय,AO धीरज लाल-
जिला विकास कार्यालय,CDO महोदयजी के स्टेनों सतीश कुमार,ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र विक्रम सिंह(माझिल)ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जनपदीय अध्यक्ष सुजीत सिंह एवं संरक्षक राजीव कुमार रोशन की उपस्थिति/अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया
। जिसमें विकास भवन स्थित समस्त विभागों के कर्मचारीबन्धु उपस्थित रहे।उपस्थित प्रबुद्धजनों द्वारा शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना करते हुए, अपनी संवेदनाएं व्यक्त की गयी