संकल्प सवेरा जौनपुर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बक्सा जौनपुर पर तीन दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण जायद में सब्जियों का प्रबंधन तकनीक का आयोजन किया गया था इस व्यवसायिक प्रशिक्षण दिनांक 2 जनवरी 2023 से 4 जनवरी 2023 तक चला इस प्रशिक्षण के समापन में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशक प्रोफेसर ए पी राव सर ने शिरकत की किसानों को नई तकनीकी से जुड़ने के लिए निदेशक महोदय ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया तथा केंद्र की अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सभी यूनिट पर जाकर सजीव निरीक्षण किया
तथा जो कमियां थी केंद्र के बारे में उसको सुझाव दिया और केंद्र के काम को देख कर केंद्र की बहुत सराहना की तथा कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार कनौजिया ने केंद्र केंद्र की सभी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया तथा डॉ राजीव कुमार सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान किसानों को नई तकनीकी से नर्सरी कैसे उगाई जाती है उसके गुण बताएं तथा उसके उपरांत सभी प्रकार के सब्जियों में किस प्रकार से कौन सा खाद उर्वरक दिया जाता है
तथा प्रजातियों के बारे में विस्तार से चर्चा किए केंद्र वैज्ञानिक डॉ सुरेंद्र प्रताप सोनकर द्वारा वर्मी कंपोस्ट सब्जियों के खेती के लिए कितना आवश्यक है उसके बारे में बताया वह डॉक्टर लाल बहादुर गॉड ने सब्जी का बीज उत्पादन तकनीक हम कैसे करें कि कौन-कौन सी फसल में किस प्रकार का पोलिनेशन किया जाता है उसके बारे में सविस्तार जानकारी दिए डॉ रूपेश सिंह ने किसको को सब्जियों में जो रोग व्याधि लगती हैं
उसके निदान हेतु रासायनिक जैविक व प्राकृतिक उपचार के बारे में जानकारी दिए और केंद्र के वैज्ञानिक डॉ हरिओम वर्मा द्वारा किसको को तालाब के किनारे कौन-कौन से सब्जी ले सकते हैं तथा उसका प्रबंधन कैसे करें मछली के साथ सब्जी की खेती कर के अपनी आय दुना करें इस पर प्रकाश डाला अंत में निदेशक प्रसार महोदय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट देकर प्रशिक्षण की समाप्ति की गई मंच संचालन डॉ सुरेंद्र प्रताप सोनकर ने किया
तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ रुपेश ने किया प्रशिक्षण में लगभग 25 से अधिक महिला कृषक व कृषक नवयुवक ने प्रतिभाग किया नितेश कुमार मौर्य शशांक यादव अनुराग यादव सूरज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे













