तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के सत्र 2019-2020 के स्नातकोत्तर (अंतिम वर्ष) अंग्रेजी के छात्रों को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिक परीक्षा दिनांक 24 व 25 सितंबर 2020 को निर्धारित की गई है।
अनुक्रमांक 17601203568 से अनुक्रमांक 19601204562 तक के परीक्षार्थी 24 सितंबर एवं अनुक्रमांक 19601204563 से अनुक्रमांक 20601604236 तक के परीक्षार्थी 25 सितंबर को पूर्वान्ह 11:30 बजे अपने- अपने प्रवेश पत्र के साथ अंग्रेजी विभाग में उपस्थित हों। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थीयों से अपेक्षा की जाती है कि वे महामारी से बचाव के प्रमुख उपायों यथा नाक व मुंह को ढकते हुए पूरे समय तक मास्क का प्रयोग, एक- दूसरे से लगभग 6 फीट की दूरी बनाएं रखना तथा समय समय पर हाँथो की सफाई आदि का सख्ती से पालन करेंगे। यह जानकारी अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ वंदना दुबे ने दिया।












