कस्बों में हॉस्पिटल खोलना पुनीत कार्य: डा ओ पी सिंह
श्यामा हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ।
मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्रतापगढ़ मार्ग पर हनुमंत धाम के पास गौरैयाडीह में स्थित श्यामा हॉस्पिटल का शुभारंभ शनिवार को फीता काटकर विधि विधान से जाने माने चिकित्सक डा 0 ओ 0 पी 0 सिंह ने करते हुए कहा कि ऐसे जगह पर इतनी अधिक सुविधा से युक्त हॉस्पिटल खोलकर डा 0 बी 0 एल 0 यादव ने सराहनीय कार्य किया है।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी हॉस्पिटल से जहा क्षेत्र के लोगो को अपने पास ही सभी सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल का लाभ ले पाएंगे वही दूसरी ओर उन्हें दूर दराज के अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा। जरूरतमंद लोगो को दूर दराज के जिलों में अपने मरीजों को ले जाने से उनको अधिक धन खर्च करने के साथ ही रहने आदि की समस्या से भी अब निजात मिल जायेगा। इस दौरान श्यामा हॉस्पिटल के मालिक डा0 बी 0 एल 0 यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्पिटल में हड्डी रोग, मुख रोग, दंत रोग, जनरल रोगों सहित विभिन्न मर्ज का इलाज सर्वोत्तम तरीके से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में डा 0 राजेश यादव ने आए हुए गणमान्य जनों के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान डा 0 एस बी यादव, डा 0 लक्ष्मीकांत यादव, शिवशंकर यादव एडवोकेट, रबी यादव, अनुपम तिवारी, पवन सिंह, अंतिम सिंह, रमाशंकर यादव, डा 0 शिवशंकर ,राम शिरोमणि यादव, अनिल मौर्य, ओमप्रकाश दुबे, राम सिंह, आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।












