जौनपुर: केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों के आपसी टकराव हों या राजनीतिक दलों की आपसी खींचतान हो इससे कोरोना पीड़ित परिवारों को और घर वापसी के लिए संघर्षरत मजबूर मजदूरों को ही उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसलिए सभी दलों को इससे बचना चाहिए। श्रमिकों की सुरक्षित घरवापसी को लेकर विभिन्न राज्यों में गतिरोध बना हुआ है। महाराष्ट्र ,गुजरात ,दिल्ली में जो टकराव बढ़ रहा है उससे उत्तर भारतीय मजदूरों की सुरक्षित घरवापसी में रुकावट आने लगी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।इसे समाप्त करना चाहिए। प्राथमिकता के आधार पर पहले कोविड पीड़ित व्यक्ति को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आपस में एकजुटता दिखाएं और फंसे हुए मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के साथ उनके खाने-पीने की आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करायेंं। उक्त विचार समाजसेवी उद्योगपति अशोक सिंह ने जौनपुर में व्यक्त किए। वह राशन वितरण के बाद इस संबंध में बातचीत कर रहे थे।