जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आदेश दिया है कि सभी स्विमिंग पूल, शाही किला, शॉपिंग मॉल, जिम, पार्क, धर्मशाला बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने अपील किया है कि 02 अप्रैल तक खेलकूद के लिए खेलकूद की जगहों पर न जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि होटल में बाहर से आने वाले लोगों की सूची बनाकर प्रशासन को सूचना उपलब्ध कराएं। शादी में कम से कम लोग इकट्ठा हो। जुलूस/धरना प्रदर्शन किसी भी दशा में नहीं होने चाहिए। सभी दुकान मालिकों को निर्देश दिया है कि दुकान एवं होटल की साफ-सफाई कराते रहें तथा सैनिटाइज कराते रहें। जिलाधिकारी ने आरटीओ एवं डीएसओ को निर्देश दिया कि पेट्रोल पंप पर तेल लेते समय सभी गाड़ियों का सैनिटाइजेशन होना चाहिए। उन्होंने कहा की छोटी-छोटी बीमारियों के लिए जनता जिला अस्पताल पर न आए वह सीएचसी पर ही उपचार करा सकते हैं। उन्होंने सीओ को निर्देश दिया कि 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू हेतु विभिन्न संगठनों के साथ मीटिंग कर ले। 22 मार्च को सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुले रहेंगे। सभी प्रकार की दुकानें एवं वाहन का आवागमन को बंद रहेंगे तथा पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के अनुरोध के अनुसार 22 मार्च 2020 को जनता स्वयं अपने आप पर कर्फ्यू लगा कर सुबह 7.00 बजे से रात 9.00 बजे तक बाहर न निकले। उन्होंने जनता से अपील किया है कि दूसरे देश से आने वाले चाहे वे जनपद के नागरिक हो या विदेश के नागरिक हो, जनपद में आ रहे हैं तो इसकी जानकारी जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 7311195120, 9569434388 पर अवश्य दें।
उन्होंने कहा कि जनता दर्शन, जनसुनवाई नहीं किया जाएगा किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो कंट्रोल रूम का फोन नंबर 05452-220444 व मोबाइल नंबर 9454417134 है इस पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिलाधिकारी के मोबाइल नंबर 9454417578 पर केवल व्हाट्सएप पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने अनुरोध किया कि बाजार में भी अगर जा रहे हो तो 01 मीटर की दूरी बना कर रहे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी थानों एवं ऑफिसों में हैंड वॉश एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था कराएं तथा आने जाने वालों को हाथ धुलाई व सैनिटाइज कराएं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं पाया गया है। उन्होंने एआरटीओ, डीएसओ को निर्देश दिया है कि ब्लीचिंग पाउडर से सभी गाड़ियों को धूलवाएं। जिलाधिकारी ने एडीएम भू राजस्व को निर्देशित किया है कि मदरसा, स्कूल, कॉलेज सभी प्रकार के बंद रहने चाहिए। उन्होंने जनता से कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है परंतु अपने को सतर्क रखें और सबको सतर्क रखें। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार 120 लोग इस जनपद में विदेशों से आए हैं उसमें 30 लोगों का 28 दिन से अधिक का समय हो गया है इनमें से कोई वायरस पीड़ित नहीं है इसलिए चिंता की बात नहीं है लेकिन सभी को 14 दिन के लिए घर में ही कवारनटाईन में रहना है आइसोलेशन में रहना है वह घरों के बाहर न निकले अपने घर वालों को भी स्पर्श न करें। यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी यह संज्ञान में आता है कि कोई व्यक्ति विदेश से आया है और वह इधर-उधर घूम रहा है तो उसकी सूचना भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कंट्रोल रूम में जरूर दे। क्योंकि उस व्यक्ति को 14 दिन तक सेल्फ आइसोलेशन और कवारनटाईन में अपने घर पर ही रहना है।












