सुईथाकला, जौनपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के सारी जहाँगीरपट्टी गांव में बीते 11मई को जमीनी विवाद में हुई मारपीट मे घायल किशोर की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में शनिवार को पुलिस द्वारा आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के आश्वासन के बाद ही मृतक के परिजनों ने लाश को उठने दिया। इस दौरान परिजन लाश को घण्टों रोके हुए थे। गौरतलब हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के सारीजहाँगीर पट्टी गांव निवासी शिव कुमार शुक्ला व पड़ोस के जितेन्द्र कुमार सिंह के बीच कथित जमीनी विवाद के चलते बीते11मई को मारपीट हो गई थी, जिसमें15 वर्षीय दुर्गेश शुक्ला पुत्र शिवकुमार बुरी तरह घायल हो गया था। जिसका इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा था। जहां शुक्रवार को पांचवे दिन उसकी मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्रवार को देर शाम परिजनों के बीच पहुंच कर मातहतों को कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।इधर शनिवार को परिजन तब तक अंतिम संस्कार न करने के लिए अड़े रहे जब तक कि आरोपितों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही का आश्वासन नहीं मिलता।
शनिवार सुबह मौके पर पुनः क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे व प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया पहुंच कर कार्यवाही कर अतिशीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जिसके बाद सुबह 10 बजे परिजन लाश को अन्तेष्टी के लिए उठने दिया।












