केराकत में दिनदहाड़े हुई एक लाख रुपए की लूट
बैंक में पैसा जमा करने जा रहे कलेक्शन मैनेजर को बदमाशों ने असलहा सटाकर लूट लिया
पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया
संकल्प सवेरा,केराकत। जौनपुरथा नागद्दी से केराकत बैंक में पैसा जमा करने जा रहे कलेक्शन मैनेजर को बदमाशों ने बांसबारी से उदयचंदपुर गांव के बीच असलहा सटाकर लूट लिया और केराकत की ओर भाग गए। थानागद्दी और केराकत पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी मनीष कुमार सिंह रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी का कलेक्शन मैनेजर है। रेडियंट कंपनी ऑनलाइन सामानों की डेलिवरी और कैश कलेक्शन का काम करती है। थानागद्दी बजार में सोहनी गेट के पास उसका कार्यालय है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को वह कलेक्शन का एक लाख चार हजार एक सौ रुपए बैग में लेकर मोटरसाइकिल से केराकत स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था। बांसवारी और उदयचंदपुर गांव के बीच एक अपाची मोटरसाइकिल से तीन बदमाशों ने पीछे से ओवरटेक कर रोक लिया।
पीड़ित के मुताबिक जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसे मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया और असलहा दिखाकर उसका रुपए वाला बैग छीन लिया और केराकत की ओर भाग गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और थानागद्दी पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि मामले में झोल है। उन्होने बताया कि मनीष के पीछे पीछे ही उसके दो और साथी अपनी मोटरसाईकिल से चल रहे थे। और उनमें से एक ने लूट से पहले ही अपने ऊपर के अधिकारी को सूचना दी कि लूट हो गई। पुलिस ने पीड़ित के साथ साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है ख़बर लिखे जाने तक उनसे पूछताछ की जा रही थी।