अठ्ठारह वर्षिय घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत।
पुलिस अधीक्षक ने किया रात में ही घटना स्थल का निरिक्षण।
पुलिस तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार।
गांव में एक प्लाटून पीएसी व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।
रामपुर
थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम बकरी चराने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद में हुई मारपीट में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखा वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।जहाँ इलाज के दौरान रात में ही उसकी मौत हो गयी।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए। रात में ही घटना स्थल का निरीक्षण किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार आशानंदपुर ग्राम सभा के बिहरा गांव में रविवार की शाम को बकरी चराने गए सुल्तान पुत्र सफीउल्लाह से गांव के ही ब्राम्हण बिरादरी के लड़ाकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।जिसके बाद देर शाम साढ़े छ बजे के समय उसी विवाद को लेकर उलाहना देने गए ब्राम्हण बिरादरी के लोगो को गाली गलौज देने लगे। जिससे दोनो समुदायों के बीच मारपीट हो गई । सुल्तान के परिजनों का आरोप है कि गांव के गोलू, करिया, गौतम, चंदन, सोनू, रोहित समेत अन्य लोग रोजा खोलते समय घर पर चढ़ आए और सुल्तान की निर्मम पिटाई कर दी।जिससे सुल्तान के सर में गंभीर चोटें आई।परिजन सुल्तान को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेगये। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।जहाँ इलाज के दौरान सोमवार की भोर साढ़े तीन बजे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।दो समुदायों में हुई मारपीट को देखते हुए।देर रात एसपी अशोक कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद बिहरा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।एक प्लाटून पीएसी व भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। मामले को लेकर गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
थानाध्यक्ष रामपुर बालेन्द्र यादव ने बताया कि रोहित कुमार पुत्र दीनानाथ उपाध्याय ,आनंद उपाध्याय पुत्र प्रभु नाथ , चंदन उपाध्याय पुत्र अशोक उपाध्याय पर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया है।पीएम रिपोर्ट आने केबाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।