जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत
आक्रोशित लोगों ने किया तोड़ फोड़ , फूंकी बाइक
संकल्प सवेरा,मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर) । नगर के लहरियां वार्ड में शनिवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर नगर के ललहरिया मोहल्ला निवासी राम आसरे पटेल एवं राजेश प्रजापति के बीच आराजी को लेकर विवाद चल रहा था बताया जाता है कि राजेश प्रजापति शनिवार की शाम को उक्त आराजी पर लगे टीन सेड को ठीक कर रहा था ।
इसी बीच कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे राम आसरे पटेल ने विरोध कर दिया । जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी तथा देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी । जिसमें 45 वर्षीय राम आसरे पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे परिजन उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे
कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया । परिजन मुहल्लावासियों के साथ शव को न्यू शक्ति कालेज के निकट सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया । आक्रोशित लोगों ने कालेज के निकट खड़ी बाइक को आग के हवाले करते हुए तोड़फोड़ करने लगे । घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक भइया एस पी सिंह उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए सदल बल मौके पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया ।जिसका मुहल्लावासियों ने विरोध कर दिया ।
सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक मछली शहर अतर सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जौनपुर भेज दिया । समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था ।












