अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक की मौत दो घायल
संकल्प सवेरा,खेतासराय(जौनपुर) जौनपुर शाहगंज मुख्य मार्ग पर स्थित मनेछा के कलवारी पोखरा के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से जहां एक युवक की मौत हो गयी वहीं दो साथी घायल हो गये ।घटना गुरुवार देर रात्रि की है।
यूनुसपुर गाँव निवासी रजनीश गौड़ (16 )अपने साथी रिंकज यादव(17) निवासी मनेछा व विवेक यादव(16) निवासी शेखपुर मंसूर अली के साथ मोटरसाईकल से रुधौली गांव गए थे। वहाँ से संतलाल यादव के लडके शनि की बारात जाने के लिए अपनी बाईक ख़डी कर चारपहिया वहां से बारात चले गए।देर रात बारात से वापस आने के बाद अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे कि कलवारी पोखरे के समीप किसी वाहन की चपेट मे आने से तीनों घायल हो गए ।
एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने इनमें से रजनीश गौड़ को मृत घोषित कर दिया। स्वजन शव को दाह संस्कार करने बादशाही तालाब पर ले गए तो मौके पर पुलिस पहुंच कर पोस्टमार्टम कराने की बात कहा तो स्वजन ने लिखित दिया कि हम कोई कानूनी कार्यवाई नहीं करना है। पुलिस वापस चली गयी तो शुक्रवार की दोपहर शव का दाह संस्कार किया गया।













