शाहगंज /जौनपुर नगर के आजमगढ़ बाइपास के दादर पुल पर दो बाइकों की भिडंत में एक युवक की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
क्षेत्र के कोरवलिया भादी गांव निवासी 22 वर्षीय नीरज पुत्र राम आसरे व ठकठौलिया गांव निवासी 19 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र संजय यादव की गुरुवार की रात दोनों आजमगढ़ सुल्तानपुर बाईपास मार्ग के दादर पुल पर दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिडंत हो गई।
जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया ।जहां पर चिकित्सकों नीरज को मृत घोषित कर दिया। वहीं मनोज की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं नीरज की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ।












