मछलीशहर । स्थानीय कोतवाली पुलिस ने अवैध देशी कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मंगलवार रात कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिये अभियान चला रही थी। गश्त के दौरान ही उपनिरीक्षक ओम प्रकाश को करौरा नहर की पुलिया पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। युवक पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा।
किन्तु हमराहियों के साथ पीछा कर संदिग्ध युवक सत्यम तिवारी पुत्र संतोष तिवारी गाँव भाटकापुर रामपुर कला को पुलिस ने पकड़ लिया। युवक की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस मिला। पुलिस युवक को कोतवाली लेकर आयी जहाँ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया।












