85 ग्राम नशीले पाउडर डायजापाम के साथ एक गिरफ्तार
संकल्प सवेरा,गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के कुकूहां मोड़ से 85 ग्राम अवैध नशीले पाउडर डायजापाम के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसे शनिवार को चालान कर जेल भेज दिया गया।
थाना अध्यक्ष गौराबादशाहपुर श्रीप्रकाश राय ने बताया कि आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के रवनिया गांव निवासी सूरज उर्फ मनीष राजभर पुत्र रामजीत उर्फ राम जी राजभर को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर के कुकू।हां मोड़ से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 85 ग्राम अवैध नशीला पाउडर डायजापाम बरामद हुआ ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पर आजमगढ़ और जौनपुर जनपद के विभिन्न थानों में कुल 8 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को एनडीपीसी एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया।












