हिंदुस्तान को गाली देने वाला गिरफ्तार
संकल्प सवेरा मछलीशहर। देश को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने से कुछ सिरफिरे बाज नही आ रहे है। इसी कडी मैं बुधवार की शाम से एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक युवक हिंदुस्तान को गाली दे रहा था। उसकी पहचान नसीम पुत्र रजई निवासी मोहल्ला सादीगंज उत्तरी कस्बा मछलीशहर के रूप में हुई।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को सूचित किया और तहरीर दी। सीईओ अतर सिंह ने बताया की उसने देश के सम्बन्ध में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए वीडियों सोशल साइट पर वायरल किया था, जिसके सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना मछलीशहर पर मु0अ0सं0 261/2021 धारा 153B, 295A भादवि पंजीकृत किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडे ने कहा कि पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त नसीम पुत्र रजई को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। सुसंगत धाराओं में उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।












