सुईथाकला,जौनपुर ।स्थानीय क्षेत्र के समोधपुर गांव मे शुक्रवार की रात जमीनी विवाद को लेकर हुई हवाई फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को असलहा समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव निवासी राम अवतार सिंह की भूमिधरी जमीन पर उसी गांव के ही अनिल, अलगू खरवार द्वारा छप्पर रखकर कब्जा किया जा रहा था ।जिसकी सूचना पर राम अवतार सिंह जब मौके पर पहुंचे और छप्पर रखने से मना किया तो अनिल अलगू खरवार अपने परिजनों के साथ मिलकर राम अवतार सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी सूचना पीड़ित स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर देने के बावजूद चार दिनों तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर मनबढ़ अनिल अलगू खरवार द्वारा शुक्रवार रात पुनः कब्जा किया जा रहा था तभी आक्रोशित राम अवतार सिंह अपने जमीन को कब्जा करने की सूचना पर जब पहुंचे तो इसी दौरान कहासुनी हो गई ।और बिपक्षी लोग पुनः मारने पीटने के लिए दौड़ा लिए तभी देसी पिस्टल के साथ हवाई फायरिंग कर अपनी जान बचाते हुए भाग निकले तभी हवाई फायरिंग की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज कुमार पाण्डेय मय फोर्स राम अवतार सिंह को असलहा सहित उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।सूत्रों की माने तो राम अवतार सिंह शाहजहांपुर जिला न्यायालय मे कर्मचारी हैं जो लाकडाउन की छुट्टी की वजह से एक माह पूर्व घर पर आए हुए थे।