शाहगंज /जौनपुर
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुसैनाबाद गांव में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में कुल डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय लाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में मंगलवार की रात जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडे से लैस होकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट की घटना में 65 वर्षीय बुद्धूराम, 40 वर्षीय फिरंगी लाल, 20 वर्षीय रंजू, 19 वर्षीय अनिल, 48 वर्षीय जियालाल, 30 वर्षीय अरविंद, 16 वर्षीय काजल, 45 वर्षीय मीना, 70 वर्षीय रघुनंदन, 24 वर्षीय चंद्रशेखर, 29 वर्षीय रूदल, 18 वर्षीय अभिषेक, 16 वर्षीय प्रिंस, 45 वर्षीय रिशु, 39 वर्षीय राजेंद्र, 60 वर्षीय सोमरा देवी, 40 वर्षीय उषा देवी, 45 वर्षीय निक्कू गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु सीएचसी लाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।