मंदिर के स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में दर्शन पूजन कर पौधा लगाकर वातावरण शुद्ध रखने का लिया संकल्प
संकल्प सवेरा सुजानगंज( जौनपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फरीदाबाद के राजस्व गांव अरुणपुर ( शुक्लान) गांव में वीर हनुमान जी का भव्य मंदिर निर्मित है जिसमें वीर हनुमान जी की भव्य मूर्ति स्थापित की गई है,इस मंदिर पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं का दर्शन पूजन के लिए भीड़ लगी रहती है,
मंदिर के स्थापना दिवस पर मंगल वार को श्रद्धालुओं द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ कर दर्शन पूजन करने के उपरांत मंदिर परिसर में छायादार,वट वृक्ष हरसिंगार,लाल कनेर के पौधो का पौधारोपण कर शुद्ध वातावरण का संकल्प लिया गया मंदिर समित के अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला,मंजू शुक्ला,ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण में विभिन्न प्रकार की बधाए सामने आई परन्तु महाबीर हनुमान जी की कृपा से सभी विरोधियो के छक्के छूट गये|भव्य मंदिर का निर्माण हनुमान भक्तो द्वारा किया गया,
इस अवसर पर मंजू शुक्ला, रुचि शुक्ला, शिवम शुक्ला, रचना शुक्ला, अंकित शुक्ला, अर्पित शुक्ला, शरद चंद्र शुक्ला, हीरालाल शुक्ला, श्रीपति शुक्ला, उमापति शुक्ला, दया शंकर शुक्ला, आदि सहित लोग उपस्थित रहे|