योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर स्मार्ट गैरेज कंपनी पिकपार्ट ने किया उ0प्र0 का रुख
कल्लू मिस्त्री नहीं, अब स्मार्ट गैराज में कराइये बाइक की सर्विस
संकल्प सवेरा वाराणसी। युवाओं के मुख्य शौक में शुमार बाइक जहाँ एक तरफ युवाओं को लंबे समय से आकर्षित कर रही है तो वहीं बाइक की सर्विस से लेकर किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर बाइकर्स को खासी फजीहत झेलनी पड़ती है,अगर कंपनी का सर्विस सेंटर पास में है
तो ठीक,वरना किसी लोकल नौसिखिया मिस्त्री के हाथ मे बाइक देना बड़ी मुसीबत मोल लेने के जैसा हो जाता है।पिकपार्ट का स्मार्ट गैरेज सभी ब्रांड के बाइकर्स की इन्ही समस्याओं को दूर करेगा।उक्त बातें वाराणसी में पिकपार्ट कंपनी द्वारा आयोजित बिज़नेस मीट कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता पिकपार्ट के डायरेक्टर पवन सिंह ने अपने उदबोधन में कहीं।
उन्होंने कहा कि पिकपार्ट के स्मार्ट गैरेज में कस्टमर्स को ना सिर्फ विश्वस्तरीय सुविधा मिलेगी बल्कि उनकी बाइक में लगाये जाने वाले पार्ट्स पर गारंटी भी मिलेगी।
कस्टमर अपनी बाइक की सर्विस अपने मोबाइल पर भी देख सकता है।कंपनी के ट्रेनिंग हेड रतन सिंह ने कहा कि हमारी कंपनी पैन इंडिया प्रोग्राम पर काम कर रही हैं।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से प्रभावित होकर हमने उत्तर प्रदेश का रुख किया।उन्होंने बताया कि अगस्त माह में ही हम स्मार्ट गैरेज की श्रृंखला में पूर्वांचल में छह गैरेज खोलने जा रहे हैं।
कंपनी की एच आर मैनेजर दीक्षा सिंह ने बताया कि सभी स्मार्ट गैरेज में जो मैकेनिक काम करेंगे उन्हें कंपनी अपने स्तर पर ट्रेनिंग देकर तैयार करती है।इस मौके पर बड़ौदा बैंक के प्रबंधक जयप्रकाश सिंह,शिवम सिंह,एलआइसी मैनेजर जयबिन्द सिंह,सत्येंद्र बहादुर सिंह,संजीव सिंह,कृष्णा दुबे समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आये बिज़नेस फ्रेंचाइजी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।