बरसठी थाने पर समाधान दिवस पर 9 प्रार्थना पत्र में 3 का मौके पर हुआ निस्तारण
समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष ने सुनी फरियादियों की समस्या
संकल्प सवेरा बरसठी,( जौनपुर) स्थानीय थाना परिसर मे आयोजित हुआ समाधान दिवस का जिसकी अध्यक्षता बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ समाधान दिवस का आयोजन कुल 9प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष कुल शेष 6 प्रार्थना पत्र निस्तारण के लिए राजस्व टीम पुलिस को सौप दिया। और बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर सभी का निस्तारण कर दें ताकि जमीन का समस्या कम हो सके उपस्थित रहे उपनिरीक्षक संजय यादव उपनिरीक्षक राजकुमार यादव राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश चौधरी लेखपाल लेखपाल मंसुर बेग लेखपाल राम सिरोमनि आदि लोग उपस्थित रहे












